Google Adsense in Hindi: दोस्तो ये बात तो हर कोई बोल देता है कि आप ब्लॉगिंग करके लाखो रुपए कमा सकते हो लेकिन ये सब जितना आसान दिखता है उतना होता नही क्युकी आज के वक्त में ज़्यादातर लोग ये सोच लेते है की बस एक ब्लॉग बनाना है और उस पर दस बीस पोस्ट बनालो इससे फिर हम लाखो रुपए कमाएंगे जब की ये सब कुछ गलत है
क्योंकि कोई भी काम हो आपको पैसे कमाने के लिए एक चीज़ की ज़रूरत तो पड़ेगी ही और वो है मेहनत क्युकी मेहनत के बिना किसी भी काम से आपको दो रुपए भी नही मिलेंगे ।
जैसे बीज बोकर और उनका ध्यान रखकर आपको फल ज़रूर मिल सकते है लेकिन पैसे आपको तभी मिलेंगे जब आप उन फलों को बेचोगे उसी तरह आर्टिकल लिखने या पब्लिश करने से आपको पैसे नही मिलेंगे उसके लिए आपको अपने ब्लॉग या आर्टिकल पर advertisment लगाना ज़रूरी है आप जिस भी company का ad अपनी वेबसाइट पर लगाते हो तो वो कंपनी आपको पैसे देती है
Google Adsense भी एक तरह की advertisment company ही है जिसके ज़रिए आप अपनी वेबसाइट से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Google Adsense, google ads se kaise paise kamaye, गूगल ऐडसेंस अकाउंट से जुड़ी ज़रूरी जानकारी जिसको जानना हर ब्लॉगर के लिए ज़रूरी है
Google Adsense in Hindi
गूगल एडसेंस क्या है - What Is Google Adsense
Google Adsense Google द्वारा बनाया गया एक Advertising program है।
इसके ज़रिए गुगल आपके ब्लॉग वेबसाइट और youtube channel पर Advertisment दिखा सकते हैं जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इसके ज़रिए Business Owners or Advertisers Display , shopping, video की मदद से अपने Business का प्रोमोशन करते हैं इसके बदले Business Owners उन सभी को Google की तरफ से payment देते हैं जिन्होने अपने blog, website or YouTube channel पर उनके business का ad display किया
आम तौर पर Business Owners ad run करने के लिए Google को payment देते हैं (जिसे आप ADVERTISMENT भी कहा जाता हैं ) और गूगल उस payment का एक हिस्सा उस blog, website or YouTube channel के owener को देता है
Google Adsense को advertising के लिए सब से popular platform माना जाता है जो सच है
Google Adsense काम कैसे करता है
अगर आपकी वेबसाइट है और अगर आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ads लगाया तो आप publisher हो।
और आपकी वेबसाइट पर जिसका ads दिख रहा है तो वो advertiser है।
Example: अगर आपकी वेबसाइट है और उस पर किसी भी कंपनी जैसे : samsung का ads दिख रहा है तो इसका मतलब samsung company एक advertiser है
अगर आप चाहते हैं कि आप किसी कंपनी का ads अपनी वेबसाइट पर दिखाए तो ये इतना आसान नहीं होगा आप किसी company से direct बात कर सको। आप कितनी कंपनी से बात कर सकते हो। इस परेशानी को दूर करने के लिए Google ने adward नाम का एक product शुरू किया है
इसके ज़रिए बड़ी बड़ी कंपनियां या फिर जो कोई भी अपने प्रॉडक्ट का या फिर जो लोग भी अपनी company का प्रमोशन पुरी दुनिया में करना चाहते हैं तो वो इसके ज़रिए register करके अपनी ads add कर सकते हैं
सारे कंपनी या प्रोडक्ट की Keywords होती है। Keywords का मतलब है जिसे लोग Google पर Search करते हैं l अगर आपकी वेबसाइट या पोस्ट पर किसी product का keyword है तो आपकी वेबसाइट पर उसी keyword के related ads दिखाई देंगी
जब Google के Robots आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर visit करते है और जब वो आपकी वेबसाइट में कोई keyword Detect करते है तब वह उसे Adwards से match कराके उस keyword के related जो product हैं उन product के ads आपकी website पर दिखाई जाती है।
अगर आपकी वेबसाइट में smartphone के बारे में लिखा है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर smartphone से related ads दिखाई जाएंगी। ये सारे ads उन company के होते हैं जिन्होने Google Adwards में अपनी product से related keywords डाले हैं। और जब भी हम अपनी post में उनके keywords को use करते है तो हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर उनके ही ads दिखाए जाते हैं।
और एक होता है Interest-Based Advertising जब आप कोई E - Commerce या कोई product की वेबसाइट पर visit करते हो तो सब की History और Data आपके Browser में save होता रहता है।
और जब आप फिर किसी दुसरे blog या Website visit करते हो जिसमे adsense के ads हैं तो वो आपके browser के data को access करके जो page आपने visit किये थे उनके हिसाब से आपको ads दिखाए जाते हैं।
Google AdSense Account बनाने से पहले कुछ ज़रूरी शर्ते:
Google Adsense Account बनाने से पहले कुछ ज़रूरी बातो का ध्यान रखकर Apply करे
आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होना ज़रूरी है।
ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई कॉपी पेस्ट content नहीं होना चाहिए।
आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर unique content होना ज़रूरी है।
आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक होना भी ज़रूरी है।
आपकी उम्र कम से कम 18 साल या फिर उससे ज़्यादा होनी चाहिए।
अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप अपने माता पिता के नाम से Account बना सकते हो
अगर आपने अपना ब्लॉग Blogger मतलब सबडोमेन के साथ बनाया है तो आप 6 महीने तक अपने ब्लॉग को Google Adsense के साथ Connect नही कर सकते।
लेकिन अगर आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Custom Domain को add किया है तो आप 3 से 4 महीने में ही अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Adsense से Connect कर सकते हो
गूगल ऐडसेंस अकाउंट
गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं
Adsense ने हाल ही में निम्नलिखित चरणों को शामिल करने के लिए Account Approval process खाता स्वीकृति प्रक्रिया में बदलाव किए हैं:
1. ऐडसेंस के लिए साइन अप करें
2. अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर adsense ads जोड़े।
3. इंतज़ार करे जब तक आपके खाते समीक्षा की जांच हो रही है और स्वीकार किया या अस्वीकार कर दिया जाता हैं।
हालांकि नए adsense account का (Approval process) स्वीकृति प्रक्रिया काफी लंबी होती है
लेकिन ये प्रक्रिया बाद में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए ऐडसेंस की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करेगी।
और आवेदन करने से पहले इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है की आपका ब्लॉग या वेबसाइट Google Adsense policies का पालन कर रहा है।
साथ ही में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए साइनअप पृष्ठ पर उल्लिखित नियमों और शर्तों को पढ़ें।
Google AdSense Account बनाने की Step-by-Step Guide:
जब आप गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर जाओगे तब आपको Get started के option पर click करना है।
फिर आपको साइन अप के पेज पर जाना है।
आपको एक नया Google account बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा। या फिर अगर आपका कोई Google account पहले से मौजूद हैं तो आप उसे भी चुन सकते हो
आपको बस अपने ब्लॉग या वेबसाइट का पता दर्ज करना है मतलब की website address वेबसाइट URL के लिए अपने ब्लॉग पते का उपयोग करें। Example के लिए जैसे की मेरा है : https://www.nazsite.in/
इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी। वैसे तो ज़्यादातर लोग अपने डोमेन से संबंधित ईमेल आईडी बनाते हैं।
जो की सही भी है क्युकी domain-specific email address होने से आपके एडसेंस अप्रूवल के चांस बढ़ जाते हैं।
इसके बाद Google Adsense आपको ads code देता हैं अब आपको उस code को अपनी website में लगाना ज़रूरी है। इसके बाद Google Adsense आपके account और वेबसाइट की जांच करके आपको बता देगा की आपकी वेबसाइट Adsense approval के लिए तैयार हैं या नहीं।
इसमें कभी कभी थोड़ा टाइम भी लग जाता हैं इसलिए Patience रखना ज़रूरी है।
लेकिन ये बाते भी ध्यान में रखे की आपका ब्लॉग या वेबसाइट Google Adsense के नियमो शर्तो और उसके दिशानिर्देश का पालन कर रहा है
गूगल एडसेंस अकाउंट कब बनाना चाहिए?
आपको Google Adsense account तब बनाना चाहिए। जब आपके कंटेंट की क्वांटिटी अच्छी हो और आपने अपना लक्ष्य बनाया हो की आपका कंटेंट ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुंचना चाहिए और उन्हें अच्छा भी लगना चाहिए।
Adsense एक (Advertising Program) विज्ञापन कार्यक्रम है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ads दिखाकर आपको पैसे कमाने में मदद करता है। लेकिन Adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास निश्चित मात्रा में ट्रैफिक होना ज़रूरी है।
इसलिए आपको यही कोशिश करनी होगी की आपको हर रोज़ एक हाई क्वालिटी कॉन्टेंट अपने ब्लाग या वेबसाइट पर publish प्रकाशित करना चाहिए। जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर पर्याप्त ट्रैफ़िक हो जाए तो आप Adsense का Account बना सकते हो।
Adsense account बनाने के लिए आपको Google Account की ज़रूरत होगी। अगर आपके पास पहले से ही Google Account है तो आप उसी का इस्तेमाल करके Adsense Account बना सकते हो और अगर आपके पास Google Account नही है तो आपको पहले एक नया Google Account बनाना होगा
AdSense Ads Code ब्लॉग में कैसे डालें?
ज़रूरी बातें : Adsense Ads Code अपनी ब्लॉग या वेबसाइट से जोड़ना जितना ज़रूरी होता है उतना ही ये जानना भी ज़रूरी है की हर Adsense Ads Code को ब्लॉग या वेबसाइट से जोड़ने के लिए हर platform के तरीके अलग होते
लेकिन आज हम Blogger की बात करेंगे
अब आपके Google Adsense Account पर एक पेज ओपन होगा। जहा आपके ब्लॉग के लिए एडसेंस Code जेनरेट किया जाएगा अब आपको इस कोड को कॉपी करना है
अब आप अपको अपने Blogger Dashboard में लॉग इन करना है।
अब उस ब्लॉग को सिलेक्ट करे जिस ब्लॉग की पोस्ट पर आप Adsense के Ads लगाना चाहते हो
अब left side में Menu पर क्लिक करें
अब Menu में मौजूद Theme के आप्शन पर क्लिक करे
अब आपको Customise के पास बने Arrow par क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक करें
अब आपके सामने आपके ब्लॉग के theme की HTML file open हो चुकी है
अब आपको अपने कीबोर्ड पर Ctrl + F press करना है उसके बाद आपके सामने एक search Box open होगा
उस search Box में आपको <data:post.body/> लिखकर Enter बटन दबाना है
अब जब आपको ये Code अपनी Html file में मिलेगा तो बस आपको अपने Google Adsense के Ads Code को इसके ऊपर और नीचे paste करना है।
अब save theme पर क्लिक करें
अब Google Adsense Account ओपन करे और I’ve pasted the code into my site” पर क्लिक करके Done पर क्लिक करें
Conclusion :
दोस्तो आज हमने आपको Google Adsense के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको से या Google Adsense, google ad se kaise paise kamaye, गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं, से रिलेटेड कोई भी डाउट है तो आप कमेंट करके हमसे ज़रूर पूछे
हमे पूरी उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें आपको अपने सभी सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे अगर हां तो इस पोस्ट को अपने friends के साथ ज़रूर share करें
FAQs of Google Adsense
गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
अगर आप Google Adsense से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप इन तरीकों से Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं
आप सही तरीके से और एक अच्छी वेबसाइट बनाकर Google Adsense से पैसे कमा सकते हो
आप अपने YouTube channel पर अपने वीडियो अपलोड करके उस पर Google Adsense की मदद से पैसे कमा सकते हो
आप अलग अलग advertising unit का इस्तेमाल कर Google Adsense की मदद से पैसे कमा सकते हो
अगर आपके पास पहले से ही वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप Google Web stories बनाकर उस पर भी Google Adsense की मदद से पैसे कमा सकते हो
Google AdSense का उपयोग कैसे करें?
https://adsense.google.com/start/ इस लिंक पर क्लिक करें
अब get Started पर क्लिक करें
Google Adsense Account में Sign in करे
अब अपने उस ब्लॉग या वेबसाइट का url डाले जिस पर आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं।
(अपने यूआरएल को सही तरीके से डालने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए इस link पर क्लिक करें https://support.google.com/adsense/answer/2784438?sjid=18148568022730260762-AP)
आप ये चुन सकते हो की Google Adsense आपकी मदद या परफॉर्मेंस के लिए सुझाव दे या नही।
( यहां आपको हां बोलने का सुझाव दिया जाता हैं क्युकी इससे आपको ज़्यादा से ज़्यादा फायदा मिलने में मदद मिलेगी आप बाद में, अपने संपर्क की सेटिंग बदल सकते हैं।)
अपनी payment के लिए अपना देश या इलाका चुने :
( इस बात का ध्यान रखें की आप भविष्य में किस देश या इलाके मे रहने वाले हो क्युकी आप वही के डाक घर से ही अपको अपना व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) [Personal Identification Number (PIN)] पा सकते हो इससे आने वाले समय में आपको पैसे मिलने में मदद मिलेगी आप इसे बाद में बदल नही सकते)
AdSense नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़े और स्वीकार करे।
अब आप Google Adsense का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हो
आप Google Adsense में sign in कर चुके हैं।
गूगल एडसेंस कितने दिन में मिलता है?
Google Adsense पेमेंट साइकिल से आपको एक महीने में पेमेंट देता है
गूगल एडसेंस के लिए कब अप्लाई करें?
Google Adsense के लिए आप कभी भी अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन adsense की पॉलिसी के अनुसार आपका डोमेन 6 महीने पुराना होना चाहिए और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर क्वॉलिटी कंटेंट होना ज़रूरी है।