top of page

Best Father's Day Quotes in Hindi | पिता के लिए अनमोल सुविचार, पिता पर अनमोल वचन ...



Best Father's Day Quotes in Hindi 2023: पिता के लिए अनमोल सुविचार, पिता पर अनमोल वचन ...



Fathers day quotes in hindi : एक पिता अपने बच्चो के लिए एक जादूगर के जैसे होते है जो अपने बच्चो के सपने पूरे करने के लिए कुछ भी करने के लिए तयार रहते हैं। लेकिन पिता के ऊपर बच्चों को प्यार करने के साथ- साथ घर की ज़िम्मेदारियों का भी बोझ होता हैं जिसके लिए उनको बाहर की दुनिया का सामना करना होता हैं। जिसकी वजह से वो सख्त दिलवाले इंसान लगने लगते है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की वो अपने परिवार और अपने बच्चो से प्यार नहीं करते पिता की छवि एक नारियल की तरह होती है जोकि ऊपर से चाहे कितने भी कठोर क्यों न लगे पर अंदर से उनका दिल एक दम नरम होता है जितना प्यार एक मां अपने बच्चो से करती हैं उतना ही प्यार एक पिता भी अपने बच्चो से करते हैं। इसलिए पिता के सम्मान और प्यार को सराहने के लिए हर साल 20 जून को फादर्स डे मनाया जाता है। अगर आप भी अपने पिता से अपना प्यार ज़ाहिर करना चाहते हैं उन्हें खास महसूस कराना चाहते हैं तो आप इस फादर्स डे उन्हें सुना सकते हैं पिता पर सुविचार (Fathers Day Quotes in Hindi)


Fathers day quotes in hindi





खुशनसीब है वो लोग जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है,

ज़िद्द भी पूरी हो जाती है अगर पिता का साथ होता है।




गाना भले न आता हो, पर मेरे लिए वो गाते है, कभी खिलौने कभी मिठाई, तो कभी आइस-क्रीम मुझे दिलाते है, कभी ज़िद्द मैं करता हूं तो थप्पड़ भी मुझे लगाते है, सब से पहले दोस्त वो मेरे, सब से पहले साथी है..!!


Fathers day shayari



मेरी पहचान आप से है पापा

क्या कहे आप मेरे लिए क्या हो पापा

कैहने को तो पैरो के नीचे ज़मीन है

पर मेरा आसमान आप हो पापा।



मेरी हर तकलीफ दूर कर देते हैं

मेरे पिता बोलने से पहले

मेरी सारी ख्वाहिशे पूरी कर देते हैं




अगर मैं रास्ता भटक जाऊँ,

तो मुझे फिर राह दिखाना,

आपकी ज़रूरत मुझे हर कदम पर होंगी,

नहीं है कोई दूसरा आपसे बेहतर चाहने वाला।


Fathers day wishes in hindi





आज पापा की बात समझ आती है,

वो कहते थे बेटा जब खुद कमाओगे

तभी पैसे की कीमत समझ आएगी।



पिता से ज़्यादा ना कोई आपको बिगाड़ सकता है

और ना ही कोई सुधार सकता है।


Fathers day shayari in hindi



इस पुरी दुनिया में सिर्फ पिता ही एक ऐसे इंसान है जो चाहते है,

कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज़्यादा कामयाबी हासिल करे ।



मुझे मोहब्बत है,

अपने हाथ की सब उंगलियों से

ना जाने कौनसी ऊँगली पकड़ के

पिता ने चलना सिखाया होगा।


Fathers day quotes from daughter in hindi





पिता के जिगर में भी वो बात है

जो हंसकर कर देते कन्यादान है



पिता वो है जो हम गिरने से पहले संभाल लेते है

और फिर से कोशिश करने के लिए हमारा हौसला बढ़ाते है।



पिता से जो रिश्ता जुड़ा होता हैं वो इतना अनमोल होता है,

जिनके गुस्से में भी प्यार होता है,

और डांट में भी अपनापन होता है।


Fathers day status in Hindi from daughter


पापा हैं डर किस बात का

कोई हाथ तो लगाए

उसका अंजाम

वो खुद है जानता



हर खुशी दूँ अपने पापा को रहता दिल में यही अरमान है,

क्यों मैं जाऊं उन्हें कहीं छोड़ के पापा के कदमों में पूरा जहान है!



पिता का होना एक अनमोल तोहफा है

क्युकी ज़िंदगी जीना हमने उन्ही से सीखा है


Happy fathers day shayari





न जाने मेरे पिता को मुझसे क्यों इतना प्यार है

गलती करू हज़र उनको फिर भी मुझ पर नाज़ है


मेरे सबसे प्यारे पापा, मेरे सबसे अच्छे पापा,

बच्चों के संग बच्चे पापा,

करते हैं पूरी हर ख्वाहिश मेरे सबसे अच्छे पापा।



ख्वाहिश है की पूरी करू अपने पिता की हर ख्वाहिश

जिन्होंने अधूरी नही छोड़ी मेरी कोई भी फरमाइश



हर हालात में ढलते देखा है,

हर मुश्किल से लड़ते देखा है,

खुद की फिक्र किए बिना,

मैने पापा को हमारे लिए एक एक रुपया जोड़ते देखा है।


Fathers day wishes in hindi


आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती,

परेशानी के आलम में भी मेरे पापा की,

आंखे कभी नम नही होती।



उनके लफ्जों को कभी गलत न समझना,

कि उनके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई है

न समझना उनकी कोई भी हरकत को कभी अपने लिए परेशानियां तुम,

तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक खास दुनिया बसाई है।


Fathers day status in hindi



पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,

उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाव ठंडी देता है।



तुम मोहब्बत की नज़र से उन्हें देखो तो,

उन की मुस्कान में ज़िंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिलती है।



ज़िंदगी में कभी भी कोई कष्ट न

मिल सके हमे ऐसी व्यवस्था एक पिता ही दे सकते है।


Fathers day in hindi



क्या कहे हम पिता के बारे में,

जो सोचते नही कभी खुद के बारे।



तकलीफ चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो,

तकलीफ की परछाई भी हम पर पड़ने नही देते,

जिनको हम पिता के नाम से है जानते।



ज़िंदगी जीने का मज़ा तो पापा आप से मांगे हुए सिक्को में था,

हमारी कमाई से तो ज़रूरते भी पूरी नही होती है पापा।


Happy fathers day wishes in hindi






ज़िंदगी का हर लम्हा खास होता है,

जब ज़िंदगी में पिता का साथ होता है।



कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,

उन्हें ही माँ – बाप कहते हैं।



पापा आप मेरा वो गुरुर हैं,

जो कोई भी कभी नहीं तोड़ सकता


Fathers day shayari in hindi from daughter



गलतियां मेरी कभी दिल से न लगाना भूल हो जाती है मुझ नादान से अपनी बेटी को हमेशा सही राह दिखाना



जन्म दिया है इस दुनिया में मां ने , अगर तो जानेगा जिससे हमे ये जग, वो पहचान दी है पिता ने।।



है समाज का नियम भी ऐसा अनोखा, पिता हमेशा गंभीर रहे, मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से भी न ज़ाहिर करे । करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के, दिल मे प्यार करते है मां जैसा ही, लेकिन अलग तस्वीर रहे।


Happy fathers day shayari


कामयाबी मिल जायेगी मुझे,

मुझे इस बात पर भरोसा

आखिर मां बाप की दुआओं में असर ही ऐसा होता है




थके हुए होते हैं फिर भी मैंने उन्हें थका हुआ नही देखा है

पापा को मैंने कभी रोते नहीं देखा है।



हर ख्वाहिश को मेरी चुपचाप पूरी कर,

ऐ ज़िंदगी कभी तो तू मेरे पिता जैसी बनकर दिखा।


Fathers day shayari



ख्वाहिशें तो पिता की कमाई से ही पूरी होती हैं,

हमारी कमाई से तो बस गुज़ारे होते हैं।



कंधो पर झुलाया हमको कंधो पर घुमाया हमको,

एक पापा की बदौलत ही हमारा जीवन इतना खुबसूरत बन पाया।



जो चाहूं वो मिल जाए मुमकिन नहीं,

ये मेरा नसीब है मेरे पापा का घर नहीं।


दुनिया की सबसे बड़ी दौलत मेरे बाप है

इनकी पूरी करू हर ख्वाहिश

क्युकी इन्ही में मेरी जान है।


दुनिया में हमारा भी एक दिन नाम होगा

मेरे मां बाप की ज़िंदगी में खुशियों का राज होगा



हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर दिए गए Fathers day quotes in Hindi, Fathers day quotes from daughter in hindi से आपको ज़रूर अपने लक्ष्य प्राप्त करने और लगातार प्रयास करने के लिए मोटिवेशन मिला होगा। आप इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दोस्तों को भी उनकी तरक्की के लिए प्रेरित कर सकते हैं।




9,521 दृश्य0 टिप्पणी

संबंधित पोस्ट

सभी देखें
bottom of page