top of page

Best 70 + Friendship Quotes in Hindi | फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में


Best 70 + Friendship Quotes in Hindi (2023) | फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में

Friendship Quotes in hindi : दोस्ती का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल और प्यारा रिश्ता होता है जिसे आप अपने लिए खुद चुनते हो। दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसमे आप अपने दोस्त से अपने मन की हर वो बात शेयर कर सकते हो जो आप दुसरो के सामने बोलने से हिचकिचाते हो कुछ दोस्त ऐसे होते है जो कुछ वक्त तक ही आपके साथ दोस्ती का रिश्ता निभाते हैँ





लेकिन कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जो आपके हर वक्त भले ही आपका वक्त अच्छा हो या फिर बुरा वो हर हाल मे आप के साथ दोस्ती का रिश्ता निभाते है। हर साल 30 जुलाई को International Fraindship day मनाया जाता है


इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Freindship quotes in hindi आप ‌इन कोट्स को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है ।


Best friend quotes in hindi



रात से सुबह तक होती है चाँद से दोस्ती, सुबह से शाम तक होती है सूरज से दोस्ती, लेकिन हमारी दोस्ती है पहली मुलाकात से आखिरी सास तक।



दिल ख्वाहिशों से हाऊसफुल है,पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,इस दुनिया में हर चीज़ वंडरफुल है,पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से ही तो ब्यूटीफ़ुल है।




दोस्ती कोई शब्द नहीं है जो बोला जा सके, दोस्ती कोई खिलौना नहीं है जिससे खेला जा सके, दोस्ती कोई फूल नहीं जिसे तोड़ा जा सके, दोस्ती कोई कागज नहीं है जिसे पड़ा जा सके।



उस दोस्त को हमेशा संभाल कर रखना जो आपके लिए अपना वक्त निकालते हैं लेकिन उस दोस्त को कभी खोना मत जो आपके लिए अपना वक्त ही नही देखे।



एक अच्छा और सच्चा दोस्त वही होता है जो तुम्हारी खुशी में छुपे तुम्हारे दुख को पहचान लेता है।



Best Friend In Hindi



एक सच्चा दोस्त आपका साथ छोड़ने की बात बस तभी करता है जब आप गलत रास्ते पर जाना चाहते हो



एक सच्चा दोस्त आपको वह सब कुछ बता सकता है जो आपको अपने बारे में जानने की ज़रूरत है लेकिन आप जानना नहीं चाहते




मेरी कमज़ोरीयो पर ध्यान मत दे मेरे दोस्त क्योंकि तू भी मेरी कमज़ोरियों में शामिल है।



जब आपका कोई दोस्त दुखी हो तो बस बिना कुछ बोले उसके पास जाकर बैठ जाएं हो सकता है की इससे उसकी परेशानी थोड़ी कम हो जाए।


Best Friend Quotes In Hindi



दोस्ती ज़िंदगी का वो खूबसूरत तोहफा है, जिसका अंदाज़ ही सबसे निराला है, जिसे मिल जाए वो तन्हाइ में भी खुश रहता है, और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है।




जहा दोस्ती होती वहा बराबरी की बात ही नही होती और जहा बराबरी की बात हो वहा समझ लेना की वो दोस्ती सच्ची नहीं होती



सच्ची दोस्ती को पहचानना इतना मुश्किल भी नहीं होता बस वो हंसना भूल जाएंगे तुम्हे रोता हुआ देखकर।




ज़िंदगी हमे बेहतरीन दोस्त देती है लेकिन जब सच्चे दोस्त मिल जाते हैं तब वो हमारी ज़िंदगी को ही बेहतरीन बना देते हैं।



दोस्ती एक ऐसी दवा है जिसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती।



ज़िंदगी में हज़ारों दोस्त बनाओ, लेकिन उन हज़ारों दोस्तों में एक दोस्त ऐसा बनाओ कि जब हज़ारों आपके खिलाफ हों तो वो हज़ारों के खिलाफ आपके साथ हों।


Dosti Quotes in Hindi






दोस्त को आईने और परछाई की तरह होना चाहिए, क्योंकि आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती।



ज़िंदगी रहे या न रहे दोस्ती रहेगी, पास रहो या दूर रहो, यादें रहेंगी, ज़िंदगी में हमेशा हस्ते रहो, क्योंकि तुम्हारी हसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।


मेरे दोस्त, जो कहते हैं कि दर्द के लिए सिर्फ प्यार ज़िम्मेदार है, दोस्ती भी दिल से हो तो बहुत दर्द देती है।



दोस्ती करो तो हमेशा दिल से मुस्कुरा कर, किसी को धोखा न दो उसे अपना बना कर, जब तक ज़िंदा है याद रखना उसे, फिर ना कहना , चले गए वो दिल में यादें बसा कर।


मिलना हो या बिछड़ना ये तो सब तकदीर का खेल है, कभी नफरत है तो कभी दिलों का मेल है, इस दुनिया में आकर हर रिश्ता बिक सकता है, दोस्ती ही तो है, जोकि अनमोल है।


Friendship Quotes Hindi


अगर दोस्ती सच्ची है तो रंग लाती है,दोस्ती का रिश्ता अगर गहरा हो तो सबको अच्छा लगता है, दोस्ती अगर दिल से न हो टूट जाती है, दोस्ती अगर पक्की और गहरी हो तो , इतिहास बन जाती है।



अपने उस दोस्त को कभी दोष मत देना जो आपको दिल से अपना मानता है। दोस्ती एक अनमोल तोहफा है, जो तुम्हे भी मिला है और तुम्हारे दोस्त को भी मिला है।



दोस्त वो नहीं जो ज़िंदगी देता है, दोस्त वो नहीं जो मुस्कराहट दे, सच्चा दोस्त वो है जो पानी में गिरे हुए आपके आसुओं को भी पहचान लेता हैं।



यही वजह है की मैं तुम्हे बार-बार समझता हूं मेरे दोस्त, तुम्हें दुखी देखकर, मैं खुद टूट जाता हूं



बे वजह होती है, तभी तो दोस्ती कहलाती है, वजह से की गई दोस्ती तो व्यापार बन जाती हैं


चाय में शक्कर ना हो तो मज़ा क्या चाय पीने का और ज़िंदगी में दोस्त ना हो तो मज़ा ही क्या ज़िंदगी को जीने का।


Friends Quotes In Hindi



बचपन में दोस्तो का साथ सबसे खास होता है, चाहे कितना भी गुस्सा या लड़ाई हो, कोई फर्क नहीं पड़ता था और आज बड़े होने के बाद ज़रा सी बात पर भी बड़े बड़े झगड़े हो जाते है।


अगर सच्ची दोस्ती का रिश्ता किसी ग़लतफ़हमी की वजह से टूट जाता है तो दोनों दोस्त अलग ही नही होते टूट जाते हैं क्योंकि उनका रिश्ता दिल का होता है.


मेरी एक ही ख्वाहिश है, किसी से रिश्ता ऐसा ही हो, हम कितने भी दूर हों, बात भले ही हो या न हो , साल बीत जाए, लेकिन रिश्ता कभी नहीं टूटे।



सच्ची दोस्ती वो होती है जो हर किसी के पास नहीं होती, लेकिन जिसके पास होती है वो इंसान ही खास बन जाता है,


Short Best Friend Quotes In Hindi



सबसे सच्चा दोस्त वह होता है जो आपके बीते हुए वक्त को जानता हो, आपके आने वाले वक्त पर भरोसा करता हो और आपको वैसे ही अपनाता है जैसे आप हो




दोस्ती में ज़रूरी नहीं कि हर रोज़ बातें की जाय और ये भी ज़रूरी नही की हमेशा साथ रहें, यही दोस्ती है कि दोस्त हमेशा दिल में रहे




कभी-कभी आपको अपने सबसे करीबी दोस्त की बात सुननी चाहिए, वे आपको खुद से बेहतर समझते हैं।




एक पुराना दोस्त एक मोती जैसा होता है, जो हर किसी को नहीं मिलता है और जिसे यह मिलता है वह इंसान सबसे खास बन जाता है






प्रिय दोस्त, मेरे ज़िंदगी में जितने भी दोस्त हैं, चाहे मैं उनके साथ कितनी भी मस्ती करूं और बात करूं, लेकिन मैं और किसी को वो जगह नहीं दे सकता जो मैने आपको दी है आप मेरे लिए सबसे खास हो और मैंने आपको अपने दिल में रखा है।



Friendship Wishes In Hindi



बहुत सारे दोस्त होना ज़रूरी नहीं है, एक सच्चा दोस्त ही काफी है, जो हमारे हंसने के पीछे के दर्द को समझ सके।



दोस्ती एक नशे की तरह है, अगर हो जाय तो ज़िंदगी भर साथ रहता है




ज़िंदगी के बदलते मौसम में दोस्त तो सबके होते हैं, लेकिन अगर किस्मत से एक दोस्त ज़िंदगी भर आपका साथ दे तो वो ही आपका सच्चा दोस्त होगा ।



सच्चे दोस्त सितारों की तरह होते हैं, ज़रूरी नहीं कि आप हमेशा अपने दोस्तों को देखें, लेकिन आप जानते हैं कि वे हमेशा आपके साथ हैं।



सच्चे दोस्त कभी दूर नहीं होते , चाहे कितनी भी दूर चले जाएं, दिल से हमेशा जुड़े रहते हैं।



दोस्ती दो दिलों के बीच एक इंद्रधनुष है, जो सात रंगों की तरह होता है और वह है भावना, प्यार, उदासी, सुकून, सच, भरोसा, राज़ और सम्मान।


Friendship Message In Hindi



प्यार सिर्फ प्यार करने वालों के लिए ही नहीं होता, प्यार तो दोस्ती में भी होता है, जोकी कभी कम नहीं होता।



एक सच्चे दोस्त का मिलना मुश्किल होता है, उससे पीछा छुड़ाना और भी मुश्किल होता है लेकिन उसे भूल जाना नामुमकिन होता है।



दोस्त ऐसा होना चाहिए, जो आपको चिढ़ाए, रुलाए, हंसाए और मौज-मस्ती करे, फिर भी आप उसके बिना नहीं रह सको।



दोस्ती ज़िंदगी का एक ऐसा हिस्सा है, जहाँ दोस्त नहीं, वहाँ दुनिया तो क्या ज़िंदगी भी नहीं।



दोस्ती वो रिश्ता है, जो कम ही बयां होता है, दिल से निभाया जाता है, चाहे दोस्त कितना भी दूर क्यों न हो।


दोस्ती किसी दुकान से नहीं मिलती, ये वो दोस्त होते हैं जो दिल और भरोसे से जुड़े होते हैं, इनका भरोसा कभी मत तोड़ना।



कुछ दोस्त ऐसे होते हैं, लड़ते बहुत हैं, झगड़ेते बहुत हैं और गुस्सा भी बहुत करते हैं, लेकिन कभी साथ नहीं छोड़ते।



दोस्ती एक ऐसी चीज है जो ना तो सोच समझ के होती है, ना ही आवाजों से, बस एहसास से होती है।


दोस्ती करने वालों को दोस्त मिलते हैं, नसीब वालों को दोस्तों की ज़रूरत नहीं होती।


दोस्ती मे दिल सच्चा होता है, इसमें कोई झूठ नहीं होता है।



दोस्ती तो दिल से होती है, समझ से नहीं।


जो दोस्ती के रिश्ते निभाते हैं, वो जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को साझा करते हैं।

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे ना कभी तोड़ा जा सकता है ना ही भूला जा सकता है।

जिस दोस्ती में समझदारी होती है, वो दोस्ती हमेशा कायम रहती है।



दोस्ती से बढ़कर कुछ नहीं होता, दोस्ती ही सब कुछ होती है।


दोस्ती की ताकत से कोई भी मुश्किल आसान हो सकती है।


दोस्ती ज़िन्दगी की एक ऐसी शुरुआत है, जिसे अंत नहीं होता।


दोस्ती का अर्थ है साथ देना, समय बिताना, खुश रहना और मुस्कराना।



जब दोस्ती होती है, तो जिंदगी का हर पल सुंदर लगता है।


दोस्ती एक रिश्ता है जो दिल से जुड़ता है।


दोस्ती से बढ़कर कुछ नहीं होता।


दोस्ती में विश्वास और समझदारी होनी चाहिए।


असली दोस्त वह होता है, जो तुम्हारे साथ खुश और दुःख में रहता है।


दोस्ती में सच्चाई और वफादारी होनी चाहिए।


दोस्ती एक ऐसा बंधन है जो बिना शब्दों के बनता है।


दोस्ती से जुड़ी हर याद ज़िन्दगी भर यादें बनती हैं।


दोस्ती उन लोगों से करो जो आपके दिल के करीब हों।


दोस्ती का असली मजा उसके साथ समय बिताने में होता है।


दोस्ती करो, लेकिन उससे बढ़कर किसी चीज़ का आपस में संबंध नहीं होता।


दोस्ती से जुड़े हर एक पल को यादगार बनाओ।






दोस्त तारे की तरह होते हैं, वे आते जाते रहते हैं, लेकिन जो रुक जाते हैं वही चमकते हैं।


एक असली दोस्त वह होता है जब दुनिया के अन्य सभी लोग चले जाते हैं तब वह आपके पास आता है।



एक अच्छा दोस्त चार पत्तों वाली शामरूपी घास की तरह होता है; ढूंढना मुश्किल होता है और पाना भाग्य से भी ज्यादा मूल्यवान होता है।


तो ये थे कुछ Friendship Quotes in Hindi, Friendship Message In Hindi हमे उम्मीद है की आपको ये ज़रूर पसंद आए होंगे। अगर आपको ये पसंद आए हैं, तो इन्हें अपने दोस्तो दे साथ मीडिया न भूलें। धन्यवाद्।

33,518 दृश्य0 टिप्पणी

संबंधित पोस्ट

सभी देखें
bottom of page