top of page

Funny story for Kids in Hindi शेर और खरगोश की कहानी हिंदी में

Motivational Story in Hindi Here you can read many types of Hindi quotes for motivation, motivational story, motivational motivational status, long and short stories in Hindi for success of students.


Funny story for Kids in Hindi  शेर और खरगोश की कहानी हिंदी में






Funny story for Kids in Hindi: एक बार एक जंगल में एक खूंखार शेर रहता था जो हर रोज़ जानवरों का शिकार कर अपना पेट भरता था लेकिन वो शेर सिर्फ एक या दो जानवरों का नही बल्कि कई जानवरों का शिकार करता था जंगल के सारे जानवर शेर से काफी ज़्यादा डरे हुए थे।



जंगल के जानवरों ने सोचा अगर इसी तरह शेर जानवरों को खायेगा तो जंगल के सारे जानवर खतम हो जायेंगे। तब जंगल के सभी जानवरों ने मिलकर एक प्रस्ताव की योजना बनाई और ये फैसला किया की अगले दिन वो शेर के पास जाकर अपना प्रस्ताव रखेंगे।



अगले दिन सारे जानवर मिलकर शेर की गुफा में पहुंचे शेर ने गरजते हुए सारे जानवरों से पूछा "तुम यहां क्यों आए हो ? क्या तुम्हे अपनी जान प्यारी नही ?"



जानवर दल के लीडर ने कहा "महाराज आप इस जंगल के राजा हो और हम आपकी प्रजा हैं इस बात में कोई शक नहीं लेकिन आप जब जानवरों का शिकार करते है तो एक दो का नही बल्कि कई जानवरों का शिकार करते हैं और आप सब जानवरों को खाते भी नही।


अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन ऐसा आएगा कि इस जंगल में एक भी जानवर नही बचेगा और फिर आप एक ऐसे जंगल के राजा होगे जिसमे कोई जानवर नही होगा मतलब आप की कोई प्रजा नही होगी और बिना प्रजा के राजा भी कैसे रह सकता है।



इसलिए हमारा एक प्रस्ताव है की अगर आप इस गुफा से बाहर न निकलें तो हम हर रोज़ आपके खाने के लिए जानवर भेजेंगे। इससे राजा भी खुश रहेंगे और प्रजा भी खुश रहेगी।"



शेर ने कहा "ठीक है ! लेकिन अगर किसी दिन मुझे खाने के लिए कोई जानवर नही मिला तो मैं इस गुफा के बाहर आऊंगा और तुम सभी को खा जाऊंगा"।



सारे जानवरों ने शेर की बात मान ली और हर रोज़ बारी बारी से वो खुद शेर के खाने के लिए जानवर का इंतज़ाम करते और शर्त के मुताबिक शेर भी गुफा के बाहर नहीं आता ऐसे ही कुछ दिन बीत गए। लेकिन एक दिन एक छोटा नन्हा लेकिन चतुर खरगोश जंगल में आया।



नन्हे खरगोश को इस मामले के बारे में कुछ नहीं पता था जब खरगोश को जंगल के जानवरों ने पूरी बात बताई। और जानवरों ने शेर के पास भेजने के लिए नन्हे खरगोश को चुना खरगोश ने सोचा कि वो शेर के हातो नही मरेगा नन्हे खरगोश ने शेर से बचने की एक तरकीब सोची और बाकी जानवरों की बात मान ली।


जंगल के जानवरों ने कुछ और जानवरों को शेर के पास भेजने के लिए चुना लेकिन खारगोश ने सभी जानवरों से कहा "आप सभी अभी के लिए यहां से चले जाए मैं शेर के सामने अकेले ही जाऊंगा" ये सुनकर एक जानवर बोला "अगर हम शेर के पास एक नन्हे खरगोश को भेजेंगे तो वो और भी ज़्यादा गुस्सा हो जायेगा।"


जंगल के सभी जानवरों ने खरगोश को अकेले जाने से रोका पर खरगोश ये कह कर चला गया "आप लोग यहां से दूर चले जाइए।"


यहां शेर भूख की वजह से काफी गुस्सा हो रहा था और जब शेर ने एक नन्हे खरगोश को अपनी तरफ आता देखा तो वो और भी ज़्यादा गुस्सा हो गया और ज़ोर से दहाड़ने लगा।

शेर ने खरगोश से कहा "जंगल के जानवर मेरे बारे में आखिर क्या सोच रहे हैं?" जो उन्होंने एक छोटे से खरगोश को मेरे पास भेजा है" ये सुनकर खरगोश बोला "महाराज आप गुस्सा मत कीजिए कृप्या आप एक बार मेरी बात सुन लीजिए आप फिर खुद ही फैसला कीजिए की आपको सज़ा किसको देनी है।"



शेर ने कहा " तुम इतने छोटे से खरगोश यहां अकेले आए हो जंगल के जानवर क्या मेरा मज़ाक उड़ा रहे हैं।" खरगोश ने कहा "नही महाराज ऐसा कुछ नही है जंगल के सभी जानवरों ने मुझे यहां अकेले नहीं भेजा था बल्कि मेरे साथ और कुछ जानवरों को भी भेजा था लेकिन आते वक्त अचानक से एक बहुत बड़े खतरनाक शेर ने हम पर हमला किया मेरे साथ के जितने भी जानवर आ रहे थे उन्हें खा लिया।





मैं किसी तरह वहा से बचा और मैंने उस शेर से कहा "मै सिर्फ अपने महाराज के पास ही जाऊंगा वो इस जंगल के राजा है और तुमसे कही गुना ज़्यादा ताकतवर भी है" ये सुनकर वो शेर बोला "कौन है तुम्हारा राजा?" मैने कहा "इस जंगल के सबसे बड़े शेर" ये सुनकर वो हंसने लगा और मुझसे कहा "इस जंगल का राजा मैं हू और तुम्हारा राजा एक मूर्ख चोर है अरे मैं चाहूं तो अभी इसी वक्त उसे हरा सकता हूं"। इसलिए महाराज मैं आपको वहां तक पहुंचाने के लिए आया हूं जहा उसने आपको बुलाया है।"



शेर ये सुनकर गुस्से से बौखला गया और कहने लगा "अब जब तक मैं उस शेर को मार नही देता मैं सुकून से नही बैठूंगा मैं उसे बताऊंगा की मैं कितना ताकतवर हूं" शेर ने खरगोश से कहा "कहां है वो बेवकूफ शेर"? खरगोश ने कहा "महाराज दरहसल ज़मीन के नीचे जो किला है उसी में एक और शेर रहता है जो बहुत ही ज़्यादा खतरनाक है और इस वक्त उसने आपको वही बुलाया है" शेर ने कहा"ले चलो मुझे उस गुफा के पास" खरगोश ने कहा "जी महाराज आप मेरे साथ चलिए।"


खरगोश थोड़ी दूर शेर को अपने साथ लेकर गया और एक कुएं के पास जाकर रुक गया। खरगोश ने शेर से कहा "महाराज वो दूसरा शेर यही है शेर ने कहा "कहा है वो शेर? खरगोश ने कहा "पता नहीं महाराज पहले तो वो यहीं था अब शायद वो अपने कीले में वापस चला गया होगा।"


शेर ने कहा "कहां है वो गुफा"? खरगोश कुएं के नज़दीक जाकर बोला "ये हैं महाराज" शेर जब कुएं के पास आता है तब खरगोश शेर को उस कुएं के अंदर देखने के लिए कहता है शेर जब कुएं के अंदर देखता है तब कुएं के पानी में उसे उस ही की परछाई नज़र आती हैं शेर अपनी परछाई को देखकर ये सोच लेता है की यही वो दूसरा शेर है।


शेर ये देखकर ज़ोर से दहाड़ने लगता हैं और जब शेर कुएं में से अपनी ही दहाड़ की गूंज सुनता है तब उसे लगता हैं की दूसरा शेर उसका मज़ाक उड़ा रहा है ये देखकर शेर और भी ज़्यादा गुस्सा हो जाता हैं और कुएं में कूद जाता हैं और मर जाता हैं।



शेर के मरने की खबर खरगोश जंगल सभी जानवरों को सुनाता है ये सुनकर जंगल के सारे जानवर खुश हो जाते है इसी तरह छोटा नन्हा खरगोश जंगल के सभी जानवरों को शेर के डर से आज़ादी दिलाता है।


अगर आपको motivational story in Hindi पसंद है तो आप हमारी वेबसाइट nazsite  को subscribe  ज़रूर करे


   अगर आप किसी आर्टिकल hindi motivation से related कोई भी article हो story, quotes, shayari या फिर biography को हमारी वेबसाइट पब्लिश करना चाहते हैं तो हमारे Email-id : nazsite007@gmail.com पर send करे।


अगर हमे आपका आर्टिकल अच्छा लगा तो हम आपके नाम और फोटो के साथ आपके आर्टिकल को पब्लिश करेगें और फ्यूचर में भी आपके साथ काम करेंगे




1,540 दृश्य0 टिप्पणी

संबंधित पोस्ट

सभी देखें
bottom of page