Travel Quotes in Hindi : आज के समय मे ज़्यादातर लोगो को दुनिया भर की सैर करना पसंद करते है । प्रकृति के बारे में और जानना चाहते है। कुछ लोगों के लिए दूसरे शहरों या देशों की संस्कृति को जानने की, वहां की लोकप्रिय और खूबसूरत जगहों को देखने की, उन्हें करीब से जानने की चाहत होती है । और वहा के लोकप्रिय स्वादिष्ट भोजन का खाना पसंद होता है । कई बार ऐसा होता है लोग प्लानिंग बनाते ज़रूर है लेकिन न जाने वो प्लान प्लान ही रह जाते है इसलिए आज हम आपको सफर पर जाने के लिए और । जिंदगी अलग तरीके से जीने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं। जब हम सफर पर जाने के लिए प्लान बनाते हैं तो हमारे अंदर एक अलग ही तरह की ऊर्जा होती हैं अगर इस समय अगर कोई आपसे सकारात्मक बाते करे तो आपको और भी ज़्यादा अच्छा लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ट्रैवल कोट्स हिंदी में (Travel Quotes in Hindi) आप
Best Travel Quotes in Hindi
1 - गिरना - अठना, चलना - दौड़ना, घूमना - फिरना इसी में ही तो ज़िंदगी जीने का असली मज़ा है
Falling - standing, walking - running, roaming - wandering, this is the real fun of living life.
2 - जो सबक हमे किताबो से नही मिल पाता वो एक सफर हमे सीखा देता है।
2 - What we can't learn from books, a journey teaches us.
3 - ज़िंदगी में भागने के लिए सफर कौन करता है हम तो सफ़र इसलिए करते है ताकि ज़िंदगी हमसे न भागे।
3 - Who travels to run away from life? We travel so that life doesn't run away from us.
4 – नक़्शे की दुनिया तो अक्सर सभी लोग देखते है लेकिन पूरी दुनिया बस उसे ही देखती है जिसने पूरी दुनिया देखी है।
4 - The world of maps is often seen by everyone, but the whole world only sees it, who has seen the whole world.
5 – यात्रा करने के लिए पैसों की जरूरत नहीं बल्कि मन की जरूरत होती है।
5 - Traveling doesn't require money, it requires a desire to explore.
6 – इन खूबसूरत लम्हों को अपनी आखों में कैद कर लो इससे पैहले ज़िंदगी की ज़िम्मेदारी तुम्हे कैद करले।
Capture these beautiful moments in your eyes before the responsibility of life imprison you.
7 - दुनिया तो एक खुली किताब है, और जो लोग इस दुनिया को देखने की ख्वाहिश नहीं रखते, वे सिर्फ़ एक ही पन्ना पढ़ते हैं।
7 - The world is an open book, and those who don't have a desire to see it, only read one page.
8 – जब एक इंसान यात्री बन जाता है, तो ये दुनिया ही उसका घर बन जाती है और आसमान उसकी छत होता है, सब लोगो को अपना परिवार बना लेता है।
8 - When a person becomes a traveler, the world becomes his home and the sky becomes his roof, and he makes everyone his family.
9 - यात्रा करने से आपके हर एक पल की खुशी आपके मन में कैद हो जाती है। उस एक यात्रा की कहानी आपको ज़िंदगी भर याद रहती है
9 - The happiness of every moment of your journey is captured in your heart forever. The story of that one journey stays with you for a lifetime.
10 – किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है, लेकिन एक सफर आपको ज़िंदगी कैसे जीना है यह सिखाती है।
10 - Books teach you how to read biographies, but a journey teaches you how to live life
Travel Thoughts in Hindi
1 - ज़िंदगी के सफर में सफ़र करने की चाहत रखना ज़िंदगी को सवार देता है
1 - Having a desire to travel on the journey of life decorates life.
2 - किसी को मंज़िल को पाने की भूख है तो किसी को पैसे कमाने की भूख है, पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास क्युकी मुझे खुश रहने की चाहत है।
2 - Some hunger for reaching their destination, while others hunger for earning money, but to be honest, for me, the journey itself is special because I desire to be happy.
3 - ऑफिस के एक कमरे को अपना घर मान लेने से आपको सिर्फ पैसे मिलते हैं, लेकिन अगर आप पूरी दुनिया के हर हिस्से में जाकर उसे अपना घर बना लें तो आपको खुशी मिलती है।
3 - Taking an office room as your home only gives you money, but if you go to every part of the world and make it your home, you get happiness.
4 - जब भी सफर करो तब दिल से इस सफर को जी भर कर जिलों, सफर से ज़्यादा खूबसूरत यादें नहीं होतीं।
4 - Whenever you travel, do this journey with all your heart, there are no more beautiful memories than the journey.
5 – दुनिया तो वक्त के साथ बदल रही है, अगर जानना चाहते हैं, तो यात्रा ज़रूर करें।
5 - The world is changing with time, if you want to know it, then travel.
6 – अनेक भाषा और संस्कृति एक यात्री को बहुत कुछ सीखा देती है।
6 - Many languages and cultures teach a traveler a lot.
7– मंज़िल आज नही तो कल मिल ही जाएगी ज़िंदगी जीना चाहते हो तो सफर करना शुरू कर दो।
7 - The destination will be achieved either today or tomorrow, so start traveling if you want to live life.
8– यात्रा में आप वो सब कुछ देख लेते हो जो आप एक नक्शे में नही देख सकते और एक यात्रा में आप वो सब कुछ सीख लेते हो पुस्तकालय आपको नही सीखा सकता।
8 - During travel, you see things that you can't see on a map, and during a journey, you learn everything that a library cannot teach you.
9- माना कि ज़िन्दगी में ठहरना ज़रूरी है लेकिन लंबे समय के लिए नही क्युकी ये समय दुबारा नहीं आएगा
9 - It is true that it is necessary to stop in life, but not for long periods because this time will not come again.
10. आओ चलो एक कहानी बनाते हैं चलो कही घूम के आते हैं
10 - Let's create a story, come let's go somewhere and explore.
Travel Quotes in Hindi For Instagram
1 - यात्रा सिर्फ आपको खुशी ही नही देती यात्रा से आपको वो सुकून मिलता है जिसमे आप अपनी सारे दुख और परेशानियों को भूल जाते हो
Travel not only brings you happiness, but it also gives you the peace in which you forget all your sorrows and worries.
2- यात्रा के लिए पैसों की फिक्र करना फ़िज़ूल है क्यों कि यात्रा से आपको जो खुशी मिलेगी वो अनमोल है।
Worrying about money for travel is pointless because the happiness you will gain from traveling is priceless.
3- यात्रा करने से आप अपनी ज़िंदगी के वो पन्ने आप लिख देते हो जिन्हे आप आने वाले वक्त में सुनकर कर खुश होते हो.
3- Traveling allows you to write those pages of your life that you feel happy listening to in the future.
4 - समझना है तो आने वाले वक्त को समझ,
बीते हुए वक्त को समझने में रखा है।
देखना है तो बदलती हुई खूबसूरत दुनिया को देख,
बदलते हुए लोगो को देखने में क्या रखा है।
If you want to understand then understand the time to come,
The past time has been kept in understanding.
If you want to see then look at the changing beautiful world,
What is there in seeing the changing people.
5 - यात्रा से आपको वो अनुभव मिलता है
जो आपको कही नही मिलता
Travel gives you experiences that you cannot get anywhere else.
6. उस मंज़िल में ही मज़ा आता है
जिसके रास्ते कठिन है
The real pleasure is found in the destination whose path is difficult.
7 - आप हकीकत में कभी भी अकेले सफर नही कर पाएंगे क्युकी इस दुनिया में ना जाने ऐसे कितने दोस्त है जो आपका इंतजार कर रहे हैं।
You can never travel alone in reality because in this world, there are so many friends waiting for you.
8 - अगर आप किसी के साथ यात्रा करने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो आप ज़िंदगी भर इंतज़ार ही करते रह जाएंगे
If you are waiting to travel with someone, you will end up waiting all your life.
9 - किसी जगह की तारीफ 100 बार सुनने से बेहतर हैं एक बार उस जगह को देख लिया जाए।
It is better to see a place once than to hear its praise a hundred times.
10- इंसान के यात्रा करने के !!
जूनून ही उसे चांद तक पहुंचा दिया है !!
The passion for traveling has led humans to reach the moon.
Travel Status in Hindi
1 - यात्रा का सफर हर बार एक नया अनुभव देता है।
Traveling provides a new experience every time.
2- यात्रा करने की सबसे खास बात ये है आपको कुछ नया देखने का मौका मिलता है।
The best thing about traveling is that it gives you a chance to see some
3 - ज़िंदगी में इतना वक्त खुद के साथ बिता लिया अगर कुछ नही मिला तो अब थोड़ा वक्त इन खूबसूरत वादियों के साथ इन हवाओं के साथ बिता कर देखो यकीनन बहुत कुछ मिलेगा।
If you have spent so much time with yourself in life and got nothing, then spend some time with these beautiful valleys and winds. Surely, you will find a lot.
4 - देखना तो पूरी दुनिया को चाहते हैं लेकिन अपनी ही नज़रिए के पिंजड़े में कैद है।
We want to see the whole world, but we are trapped in our own perspective.
5 - अगर आप नौजवान और एक काबिल इंसान हैं तो पैसे के बारे में सोचे बिना यात्रा ज़रूर करें क्योंकि अनुभव पैसे से ज़्यादा
कीमती होगा।
If you are young and capable, then travel without thinking about money because the experience will be more valuable than money.
6 - यात्रा ज़िंदगी का वह सुनहरा अनुभव हैं जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता हैं.
Traveling is a golden experience of life that cannot be expressed in words.
7 - जीवन को गतिशील रखने के लिए यात्रा ज़रूरी हैं क्योकि रूका हुआ पानी भी अक्सर ख़राब हो जाता हैं.
Traveling is necessary to keep life dynamic because stagnant water often becomes contaminated.
8 - जब हम यात्रा करते हैं तो हम थकते नही हैं क्योकि ये काम हम हमेशा दिल से करते हैं.
When we travel, we do not get tired because we always do it from our heart.
9 - हो जाएगी ज़िंदगी आसान चलो थोड़ा सफर करके देखे
थोड़ा तुम बदल कर देखो थोड़ा हम बदल कर देखे
Life will become easy, let's travel a little, let's try to change a little.
Travel Shayri in Hindi
1 - सफर के दौरान संभाल कर चलने वाले बहुत मिलेंगे लेकिन हम तो उन लोगो में से हैं जो दौड़ना चाहते हैं।
There will be many people who take care while traveling, but we are among those who want to run.
2 - ज़िंदगी के सफर में दुनिया तो सभी देखना चाहते हैं,
लेकिन पैसों की चाह में ये बात सब भूल जाते।
In the journey of life, everyone wants to see the world, but in the desire for money, they forget this.
3 - परेशानी हो या तकलीफ हर किसी को मिलती है
खुशनसीब हैं वो लोग जिनको इनसे दूर रहकर ज़िंदगी जीने का मौका मिलता है।
Everyone experiences difficulties and problems in life. Lucky are those who get the opportunity to live life away from them.
4 - न जाने कौन सा मंज़र रहता है
नज़र में तमाम उम्र मुसाफिर रहता सफर में
Who knows what dream remains in sight, the traveler lives in the journey for a lifetime.
5 - कुछ हासिल भी नही हुआ एक मुसाफिर को तो क्या,
हर सफर की याद एक मुसाफिर के लिए
एक अनमोल तोहफे की तरह होती हैं।
What if a traveler did not get anything,
The memory of every journey for a traveler
is like a precious gift
6 - बहुत कुछ सिखाया इस ज़िंदगी
के अनजान सफर ने
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं,
जो पढ़ाया सबक ज़माने ने।
Life's unknown journeys have taught us so much. It wasn't recorded in books, what the world taught us.
7 - ना मंज़िलो के लिए ना ही रास्तों के
मैं सफर करता हु मेरी पहचान खुद से कराने के लिए
I travel not for destinations or roads, but to discover my own identity.
8 - ज़िंदगी की तरह ये वादियां भी कितनी,
हसीन हैं आसमान नीला,
और ज़मीन रंगीन है!
Like life, these valleys are so beautiful. The sky is blue, and the earth is colorful.
9 - बदलते मौसम में सफर करने का मज़ा ही अलग होता है,
कुछ मिले या न मिले बारिश में भीगने का मज़ा ही अलग होता है
Traveling in changing weather is a different kind of fun. Even without any basis, it's fun to get wet.
10 - आम बात है दुनिया के नज़रिए से चलना
खास बात है अपने नज़रिए से दुनिया को देखना
It's common to see the world from the perspective of others, but it's special to see the world from our own perspective
Trip captions for Instagram
1 - यात्रा एक ऐसी दुनिया है जो किताबों में नहीं लिखी जा सकती। - जावेद इकबाल
Travel is a world that cannot be described in books. - Javed Iqbal
2 - यात्रा करने से इंसान की दुनिया देखने की क्षमता बढ़ती है। - मुस्तफा सदीकी
Traveling increases a person's ability to see the world.- Mustafa Sadiki
3 - यात्रा की इच्छा वही करता है जो दिल के करीब होता है। - ग़ालिब
The journey is desired by the one who is close to the heart.- Ghalib
4 - यात्रा के दौरान बहुत कुछ सीखा जाता है, लेकिन सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने आप को सीखते हैं।" - हाफ़िज़
A lot is learned while traveling, but the most important thing is that you learn yourself." - Hafeez
5 - जो दुनिया की सैर करता है, वह दुनिया को समझता है। - अबू अलाअ मारी
5 - He who travels the world, understands the world.- Abu Ala'a Maari
6 - दुनिया घूमना एक जादुई सफ़र है जो आपको नए व्यक्तित्व और नए आसमानों से मिला देता है।"
Traveling the world is a magical journey that introduces you to new personalities and new skies.
7- सफल यात्रा का राज यह है कि आप खुद को असामान्य परिस्थितियों के साथ पेश करें।
The secret of successful travel is to present yourself with unusual circumstances.
8 - यात्रा करें, क्योंकि जब आप दुनिया को देखते हैं तो जीवन की मुश्किलें कम हो जाती हैं।"
Travel, because life's difficulties are less when you see the world.
9 - मंज़िल मिलेगी भटकते हुए ही, सही गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं - राहत इंदौरी
The destination will be reached only while wandering, the real misguided are those who never left the house - Rahat Indori
10 - सफर की हद होती है मंज़िल की नही - जावेद अख्तर
The limit is the journey, not the destination - Javed Akhtar
तो ये थे कुछ Travel Quotes in Hindi, , Travel Quotes in Hindi For Instagram, हमे उम्मीद है की आपको ये ज़रूर पसंद आए होंगे। अगर आपको ये पसंद आए हैं तो आप इन्हे अपने दोस्तो के साथ शेयर ज़रूर करके।