top of page

Professional YouTube Channel Kaise Banaye | प्राइफेशनल यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? (2024)



Professional YouTube Channel Kaise Banaye | प्राइफेशनल यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? (2024)




YouTube Channel : दोस्तो ये बात तो हर कोई जानता है कि YouTube दुनिया का सबसे बड़ा Video Platform बन चुका है। जिसमे आपको नए से नए videos हो या फिर पुराने से पुराने Videos हो वो सब आपको बड़ी आसानी से देखने को मिल जाते है और सिर्फ इतना ही नहीं आपको ये सारे Videos हर भाषा में बड़ी आसानी से मिल जाते हैं।


YouTube Google की Owend video network हैं। इसमें लगभग दो billion से भी ज़्यादा users अबतक जुड़ चुके हैं ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के वक्त में लगभग पूरी दुनिया की एक तिहाई आबादी इससे जुड़ चुकी है। अब ये बात आप समझ ही गए होंगे की youtube सबके लिए कितना ज़रूरी है।


अब जब आप mobile laptop या tablate पर videos देखते होंगे तो ये सवाल तो आपके मन में आता ही होगा की अपना youtube channel कैसे बनाए ? क्योंकि YouTube एक ऐसा माध्यम है जो आपको अपनी Creativity को दुनिया के सामने रखने में मदद करता है। और जब लोग आपकी Video को Like, share या आपके channel को subscribe करते है या आपके video पर कमेंट करते हैं तब आपको मोटिवेशन तो मिलता ही है साथ ही आपको एक अलग ही खुशी भी मिलती हैं। ये सब आप भी कर सकते है आप अपनी Creativity दुनिया के सामने ला सकते हैं।


इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं YouTube Channel kaise banaye, Professional youtube channel kaise banaye, YouTube Channel से जुड़ी ज़रूरी जानकारी जिसको जानना हर किसी के लिए ज़रूरी है



YouTube Channel Kaise Banaye


Proffesstional Channel Long Term के लिए फायदेमंद होता है Proffesstional Channel उन लोगों के लिए नहीं जो कुछ वक्त के लिए यूट्यूब पर काम करना चाहते हैं बल्कि Proffesstional Channel उन लोगों के लिए है जो Long Term के लिए यूट्यूब के साथ जुड़ना चाहते हैं Long term का मतलब है लंबे समय के लिए इसलिए पहले ये सोच लीजिए की आने वाले वक्त में आप क्या करना चाहते हो क्युकी बड़ी बड़ी कंपनी और Business owner का मिशन एक दम clear होता है कि वो आने वाले वक्त में अपने product या फिर जिस चीज़ पर भी वो काम कर रहे हैं तो वो अपने आने वाले पांच साल में अपने उस product या उस चीज़ को कितना बेहतर बना सकते है इसलिए पहले ये सोच लीजिए की आप अपने channel को Long Term के लिए बना रहे हो या फिर नही



अगर बनाना चाहते हो तो ये सोचिए कि आपका channel सिर्फ एक channel ना बने बल्कि एक brand बने इसलिए अपने channel के लिए उस ही Topic को चुनिए जिस पर आप लंबे समय तक विडियो बना सको और अपनी audience को अपनी तरफ (Attract) आकर्षित कर सको। अब अगर आपको अपना Channel Professional बनाना है तो आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है






Youtube channel kaise banaye Step By Step Guide


YouTube Channel ke liye apna Gmail Account kaise banaye


1. आपको सबसे पहले अपने Chrome Browser को open करना है।


2. अब उस पर Youtube Search कीजिए


3. फिर आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर सबसे ऊपर right side में three dots का icon नज़र आएगा आपको उस पर क्लिक करना है अब आपको एक लिस्ट नज़र आएगी।


4. जिसमे Desktop Side का ऑप्शन मिलेगा आपको बस उसके आगे बने square box पर क्लिक करना है अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर सब कुछ वैसा ही नज़र आएगा जैसा कि Desktop Laptop या Computar की स्क्रीन पर होता है ये tip उन लोगो के लिए है जो मोबाइल से अपना youtube channel बनाना चाहते हैं।



5. आपको यूट्यूब के option पर क्लिक करना है।


6. अब आपको दो ऑप्शन नज़र आयेंगे पहला होगा Sign in का मतलब आप अपनी पुरानी Gmail ID से अपना Youtube channel create कर सकते हो और दूसरा ऑप्शन होगा Create Account का मतलब आप अपने Youtube channel के हिसाब से अपना Gmail Account बना सकते हो आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है ज़्यादातर लोग दुसरा ऑप्शन ही चुनते हैं जो की सही भी है।



7. जब आप Create Account पर क्लिक करोगे तो आपको दो ऑप्शन नज़र आयेंगे पहला होगा For My Persnal Use और दूसरा होगा For Work Or My Business अब आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है।



8. अब आपसे आपका नाम पूछा जायेगा आपको अपना नाम टाइप करके next पर क्लिक करना है।


  • आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपके Gmail ID का नाम आपके Youtube channel से मिलता हुआ होना चाहिए


  • आपको अपने Gmail ID का नाम कम शब्दो में रखना होगा जिसे आप आसानी से याद रख सके



9. अब आपको अपनी Basic information देनी है जिसमे आपसे आपकी date of birth और आपका gender पूछा जायेगा आपको अपनी Birthdate और gender select करके next पर क्लिक करना है



10. अब आपको Create Your own Gmail Address का ऑप्शन दिखाई देगा। आप अपना Gmail Address Youtube channel के हिसाब से बनाइए या फिर अपने उस टॉपिक के हिसाब से बनाइए जिस पर आप videos बनाने वाले हो।


11. अब आपको एक Strong password बनाना होगा ध्यान रखे की आपके पासवर्ड में 8 character या उससे ज़्यादा होना चाहिए


12. अब आपको अपना फोन नम्बर add करना होगा


13. अब आपके पास एक OTP आएगा आपको अपना OTP Enter करके next पर क्लिक करना है


14. अब आपसे आपका Recovery Email पूछा जायेगा ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी हुई तो आपके दूसरे Gmail Account की मदद से Google आपसे connect हो सकता हैं


15. अब आपसे पूछा जायेगा की क्या आप अपना फोन number add करना चाहते हो तो आप ज़रूर अपना फोन number add कीजिए इसे skip मत कीजिए


16. अब आपको Privcy and Terms को पड़कर


17. अब आप I Agree पर क्लिक करें।


18. अब आपके Youtube channel के लिए आपका एक नया Gmail Account बन चुका है।


19. अब आपको अपना YouTube Channel open करना होगा।


20. अब आपको अपनी स्क्रीन के right side में अपने account name ka icon नज़र आएगा आपको उस पर क्लिक करना है


21. फिर आपको अपने Channel के नीचे Create a channel के Option पर क्लिक करना है


22. फिर YouTube आपसे आपका नाम पूछेगा और Handle Name पूछेगा आपको अपना नाम और Handle Name type करके done करना है


23. अपने channel के लिए एक अच्छा Description लिखे


आपको ये सोचने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं की आपके channel का Description English में ही होना चाहिए आप अपने Channel का Description किसी भी भाषा में लिख सकते हो बस आपके channel का Description ऐसा होना चाहिए की लोगो को आपके channel की तरफ attract करे।






Youtube channel logo :


अब आपको सबसे पहले अपने Channel के लिए एक अच्छा logo बनाना होगा जो आपके Channel के लिए Perfect हो और जिससे आपका चैनल professional लगे आप इंटरनेट पर उपलब्ध Website और App की मदद से आसानी से एक अच्छा logo बना सकते हो। आप चाहे तो अपनी profile picture का इस्तेमाल करके भी एक अच्छा logo बना सकते हो।

youtube banner kaise banaye


Youtube channel art :


जब आप किसी के भी Youtube channel पर जाते हो तो आपको सबसे ऊपर Background में एक banner नज़र आता ही होगा इसे Youtube channel Art कहते हैं इसलिए आपको भी अपने Youtube channel के लिए एक channel art बनाना ज़रूरी है क्युकी अगर कोई और आपके YouTube channel को देखे तो उसे भी आपका YouTube Channel Professional लगेगा


इसलिए आपको अपने Youtube channel के लिए channal art अच्छे से Design करना होगा आपको अपने Youtube channel के लिए Channel art का size 2560px X 1440px का बनाना चाहिए


Youtube channel intro


आपके YouTube Channel का Intro बनाना बहुत ज़रूरी है। जैसे आपके YouTube Channel पर आपका नाम और logo होना ज़रूरी है वैसे ही आपके Channel का Intro होना भी ज़रूरी है


Youtube channel about


अपने Channel के बारे में Detail में बताएं कि आप किस तरह की video upload करने वाले हो ताकि जो आपका Topic है उस Topic को पसंद करने वाले लोगो को आपके videos को देखने में दिलचस्पी हो


और ज़रूरी बात आपको अपनी Audience से जुड़ने के लिए या फिर सुझाव देने के लिए अपना Email Address ज़रूर मैंशन करे।


Links


अपने चैनल पर आप अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे लिंक ज़रूर दें ताकि आपके सब्सक्राइबर आपको आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फॉलो कर सके अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसका लिंक भी दे जिससे आपकी वेबसाइट को यूट्यूब से ट्रैफिक मिल सके


Youtube playlists


अगर आप किसी एक टॉपिक पर वीडियो सीरीज बनाने वाले हो इसको आम तौर पर ट्यूटोरियल कहते हैं तो आप उसके लिए प्लेलिस्ट का ज़रूर करें जिससे आपके चैनल पर आने वाली उस टॉपिक से रिलेटेड सारी वीडियो आपकी ऑडियंस को आसानी से मिल सके इससे आपकी ऑडियंस के साथ आपकी बॉन्डिंग और भी ज़्यादा स्ट्रांग होती है


Youtube channel बनाने के बाद कौन सी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है


कई सारे लोग YouTube पर अपना Channel तो बना लेते हैं लेकिन बाद में कई सारी ऐसी गलतियां कर देते है जिनके बारे में उनको पता नहीं होता लेकिन इन गलतियों की वजह से उनका YouTube Channel Delete भी हो सकता हैं इसलिए आपको YouTube की Guidlines को Follow करना बहुत ज़रूरी है। ताकि आपको आने वाले वक्त में किसी भी तरह की कोई तकलीफ न हो ।


  • सबसे पहेली बात आपको किसी के भी video को Download करके उसे अपने Youtube channel पर Upload नहीं करना है इससे आपको CopyRight Strike आ सकती हैं।


  • दूसरी सबसे ज़रूरी बात आप ऐसे videos बिल्कुल मत बनाइए जिससे किसी धर्म और जाति को आहत हो।


Youtube community guidelines को follow न करने से आपका YouTube Channel Delete भी किया जा सकता हैं।




Conclusion


दोस्तो आज हमने आपको YouTube Channel par account kaise banaye के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको से या YouTube Channel, Professional YouTube Channel Kaise Banaye, यूटयूब चैनल पे अकाउंट कैसे बनाएं से रिलेटेड कोई भी डाउट है तो आप कमेंट करके हमसे ज़रूर पूछे


हमे पूरी उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें आपको अपने सभी सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे अगर हां तो इस पोस्ट को अपने friends के साथ ज़रूर share करें


F.A.Q


यूट्यूब चैनल बनाने में कितना खर्चा आता है ?


यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कोई खर्चा नहीं लगता लेकिन अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को सही तरीके से बनाते हो

हो और उसे पर टाइम टू टाइम वीडियो अपलोड करते हो तो आपको कामयाबी पाने से कोई नहीं रोक सकता यूट्यूब में बस इतना खर्चा आता है कि आपको इतनी मेहनत करनी होगी कि आपको 1000 सब्सक्राइबर और 3 मिलियन views मिल जाय


प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं ?


यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें :


  • कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके यूट्यूब चैनल पर साइन इन करें


  • यूट्यूब चैनल में अपने प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें


  • यूटयूब चैनल बनाने के लिए आपकी सहमति मांगी जाएगी


  • गूगल खाते का नाम और फोटो और आपकी सारी जानकारी की जांच करें और जांचने के बाद पुष्टि करें


अपने यूट्यूब चैनल का क्या नाम रखें ?


अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखते वक्त आपको यहां बताई गए सभी बातों का ध्यान रखना होगा :


  • अपने वीडियो के कंटेंट से मिलता जुलता नाम चुने


  • ध्यान रखें कि आपका यूट्यूब चैनल का नाम दो शब्दों का होना चाहिए इससे बड़ा ना हो


  • उस नाम को चुने जिसे आसानी से बोला जा सके और आसानी से याद रखा जा सके


यूट्यूब चैनल पर किस तरह का चैनल तेज़ी से बढ़ता है ?


अगर आप अपनी ऑडियंस को अपने व्यवसाय की तरह - तरह के पहलुओं की जानकारी देते हैं तो इस पर ट्यूटोरियल चैनल बनाना बेहतरीन तरीका है इससे आप आपकी ऑडियंस को बहुत कीमती जानकारी देते हैं और इससे आपके चैनल की भागीदारी की संख्या भी बढ़ती है


यूट्यूब से एक दिन में कितने रुपए कमा सकते हैं ?


यूट्यूब चैनल में पैसे कमाने की बात करें तो यूट्यूब आपके चैनल के हिसाब से आपकी ऑडियंस की इच्छा और पसंद और आपकी वीडियो किस तरह की है इस बात पर निर्भर करती है। छोटे चैनलों के लिए कमाई लगभग एक दिन में ₹100 रू से 1, 000 रू रुपए के बीच हो सकती है और बड़े चैनलों के लिए एक दिन की कमाई लगभग 10,000 रु से 100,000 रू या उससे भी ज़्यादा हो सकती है




472 दृश्य0 टिप्पणी

संबंधित पोस्ट

सभी देखें
bottom of page