30+ Mother's day quotes in Hindi | मदर्स डे कोट्स इन हिंदी

Mother's Day Quotes in Hindi

30+ Mother's day quotes in Hindi |  मदर्स डे कोट्स इन हिंदी


दोस्तो वैसे तो मां के बिना न तो दिन की शुरुवात हो सकती है और दिन का अंत तो मां के बिना हो ही नही सकता। लेकिन mothers day का दिन हर बच्चे और मां के लिए खास होता है। इस दिन सभी बच्चे अपनी मां के अनमोल प्यार और ममता के लिए उन्हें प्यार भरे संदेश बधाई देते है ताकी उनकी मां स्पेशल फील करे और वो जान सके की बच्चे भी उनसे बहुत प्यार करते हैं। मेरे ख्याल से तो mothers day हर दिन होना चाहिए।


इसलिए अगर आप भी Mothers Day के दिन अपनी मां को मदर्स डे कोट्स या शायरी की मदद से उन्हें विश करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दिए गए Mothers Day Quotes In Hindi, Mothers Day Status In Hindi को ज़रूर पढ़ें। अगर आपको कोट्स और स्टेटस अच्छे तो आप इन्हे सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे।


Mothers day quotes in hindi


1. धूप में काम करने निकलते तो मां की आंचल ने दिया छांव

एक मां ही मरहम बनी मेरी बाकी

सभी ने तो दिए हैं घाव..!!


2. जब जब मेरी तबियत खराब होती है,

तब मुझे दवा की नही मेरी मां की ज़रूरत महसूस होती है।


3. दुनिया में मां के प्यार के आगे सब फीका है,

आखिर दुनिया ने भी तो प्यार करना मां से ही सीखा है।


4. है मेरी आंख खुलते ही तेरी चेहरे का दीदार हो

मां तुम्हारे पैरों को छूकर मेरे दिन की शुरुआत हो..!!


5. मां के रहते अधूरी ज़िंदगी पूरी हो जाती है,

जिसकी उम्मीद भी न हो वो ख्वाहिश भी पूरी हो जाती हैं।


Emotional mothers day quotes in Hindi


6. ज़िंदगी में परेशानी हज़ार है

फिक्र नहीं मुझे किसी बात की क्युकी मेरे सिर पर मां का हाथ

 और उनकी दुआओं का साथ है


7. मोहब्बत करनी ही है तो मां से कीजिए जनाब

यहां धोखा नहीं अपनापन और प्यार ही मिलता है..!!


8. मां मेरी इतनी औकात नहीं कि तुम्हारे बारे में कुछ लिखूं

बस रब से दुआ है की बस इतनी काबिल बन जाऊ की तुम्हारी सभी ख्वाहिशों को पूरा कर सकूं..!!


9. चाहे तुम दुनिया में कितनी भी ऊंचाइयों छूलो

लेकिन मां का प्यार और

उनके संस्कार कभी मत भूलना..!!


10. अपनी मां की पूरी करू हर ख्वाहिश

ज़िंदगी में बस इतनी सी ख्वाहिश है।


best mothers day quotes in hindi


11. तुम्हारे बिना मेरी ज़िंदगी का तो रंग फीका है

मां आखिर प्यार करना मैने तुमसे सीखा है।


12. जब भी सुकून ढूंढने की बात आती है,

मेरी आंखें मुझे मेरी मां की तस्वीर याद दिलाती है..!!


13. सहारा ढूंढने की ज़रूरत नहीं है मुझे

मेरी मां का साथ ही मेरे लिए पूरी महफ़िल के बराबर है..!!


14. कोई कलम नहीं कर सकती जिसका इज़हार

ऐसा अनमोल और

अनोखा होता है मां का प्यार…!!


15. मां एक डॉक्टर हो न हो,

लेकिन उनके सर पर हाथ रखने से ही

सारे दर्द और तकलीफ दूर हो जाती हैं..!!


Happy mother’s day quotes in hindi


16. और मां को कोई कैसे समझ पाएगा

लाख छुपालु मैं अपने दिल का हाल

मां मेरी कहती हैं फिक्र मत कर बेटा सब ठीक हो जाएगा


17. मां हो तो दोस्त की कमी महसूस नहीं होती,

मां हो तो खुशियां भी हमसे दूर नहीं होती,

दुनिया की सारी ज़िम्मेदारी उठा लेती हैं मां,

लिकिन मां की ज़िम्मेदारी उठा सके ऐसी,

किसी की हिम्मत नही होती।


18. ना जाने कौन सी दौलत है मां के लहज़े में

उनकी आवाज़ सुनते ही

अपने सारे गम दूर जाते हैं..!!


19. माँ को कभी दुखी मत करना

माँ की ममता से बच्चों के दर्द और दुख दूर हो जाते हैं

और दुआओं स वक्त तो क्या

नसीब भी बदल जाते हैं..!!


20. चलो सोशल मीडिया से हटकर

थोड़ा मां का हाथ बटाते हैं

वह कितनी स्पेशल है उनको

ये सिर्फ आज ही नही रोज़ बताते हैं।


Mothers day shayari in hindi

21. हमारे हर मर्ज़ की दवा होती हैं माँ

हम तकलीफ़ में हो तो एक पाँव पे

खड़ी रहतीं हैं माँ..!!


22. मां के साए में खुशियों के बादल हर रोज़ बरसते हैं

मां के प्यार के लिए तो कितने लोग तरसते हैं..!!


23. मुबारक हो उन्हें जिन्हें मिल गई उनकी खुशनसीबी

मैं खुश हूं क्योंकि मेरे हिस्से में मेरी मां और उनकी ममता है आई।



24. हर इंसान के ज़िंदगी में वह सबसे ख़ास होती है,

दूर होते हुए भी दिल के हमेशा पास होती है,

जो दर्द में दवा का काम कर जाए,

वह और कोई नहीं बस मेरी माँ होती है। 


25. हज़र गलतियां कर लूं पर मां कहा ध्यान देती हैं,

नाराज़ग में भी मेरी मां मेरी परवाह कहा छोड़ती हैं


 Mothers Day Status In Hindi


26. बड़े होकर जो मां बाप को बोझ समझने लगते है

वही मां बाप बचपन में आसू देखकर तकलीफ समझ लेते हैं


27. ज़िंदगी की पहली टीचर माँ,

ज़िंदगी की पहली दोस्त माँ,

ज़िंदगी भी माँ क्योंकि,

ज़िंदगी देने वाली भी माँ।


28. मेरी चाहत का जो जहाँ हैं वो मेरी माँ ही हैं,

मेरी ज़मीन का जो आसमान हैं वो मेरी माँ ही हैं,

मेरा सबकुछ जिसके नाम हैं वो मेरी माँ ही हैं,

हंसी मेरी जिसके वजूद से हैंवो मेरी माँ ही हैं।


29. ज़माना भी उसी के नाम का दीवाना हैं

जिसने मां बाप के दर्जे को सही तरीके से जाना हैं।


30. माँ के लिए क्या लिखू मैं दोस्तों,

माँ ने तो ख़ुद मुझे लिखा है।


31. माँ तेरे हाथ की दूध मलाई,

काला टिका, आज भी सब कुछ कितना दुलारा है,

लिख कर भी ज़ाहिर ना कर पाउ,

ये तुम्हारा प्यार भी कितना प्यारा है।


32. मां के लिए क्या करे समझ नही आत

 दिल करता है अपनी ज़िंदगी की सारी खुशियां

 मां का कदमों में रख दूं।


33. माँ की दुआओं से ही तो ज़िंदगी इतनी खुशहाल है

 वरना हमारा हाल तो ये है न खुद को संभाल सकते हैं 

न ही अपने काम को ।

Conclusion

दोस्तों तो ये कुछ Mothers Day Quotes in Hindi, Mothers Day Status In Hindi हैं। हमे उम्मीद है की आपको ये पसंद आए होंगे अगर आपको ये पसंद आए हैं तो share ज़रूर करे। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो comment करे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

ad unit 2 in article

Smartwatchs